केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करना स्वागत योग्य फैसला : पाठक

उज्जवला योजना के गैस सिलेंडरों पर 200 रुपए की सब्सिडी देने का निर्णय साहसिक

भिण्ड, 22 मई। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा केन्द्र सरकार का साहसिक और स्वागत योग्य कदम है। जनहित में इसी निर्णय का स्वागत किया जाना चाहिए। भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर उनके इस कदम की सराहना की।
युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतों के कम होने से देश में महंगाई घटेगी और देश की अर्थ व्यवस्था को गति मिलेगी, वहीं उज्ज्वला योजना की गैस सिलेंडरों पर दी जा रही सब्सिडी से गरीब परिवार की ग्रहणियों की मुश्किलें आसान होगी। पाठक ने कहा कि केन्द्र सरकार का यह फैसला हमारी देश की ग्रोथ में बूस्टर डोज साबित होगा। केन्द्र सरकार के इस स्वागत योग्य कदम से सभी उद्योग एवं ऑटो सेक्टर को फायदा होगा, माल ढुलाई भाड़ा भी कम होने से खुदरा महंगाई दर में तेज गिरावट होगी, जो आम जनता को राहत देगी और केन्द्र सरकार के इस फैसले का विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।