जीत सिंह ने गरीब कन्याओं के विवाह में दिया गृहस्थी का सामान

भिण्ड, 10 मई। मप्र शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या पूजन योजना चलाई जा रही है, जिसमें गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह किया जाता हैं और उन्हें सहयोग किया जाता है। लेकिन जब तक समाज कन्यादान योजना को नहीं अपनाएगा तब तक इस उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी। आज समाज में बहुत से ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक अभाव के कारण अपनी बच्ची की शादी नहीं कर पाते हैं, कन्यादान योजना से प्रेरणा लेकर गोरमी के पास राउपुरा ग्राम के युवा साथी जीतसिंह ने संकल्प लिया है कि हम अपनी मेहनत की कमाई से अपने ग्राम की कन्याओं की शादी में कन्यादान लेकर 5100 रुपए एवं गृहस्थी का सामना भेंट करेंगे। आज व्यवहार रूप में परिणित किया, पांच कन्याओं का कन्यादान लेकर समाज को संदेश दिया।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह राजावत, जिला मंत्री अतिराज सिंह नरवरिया, जिला उपाध्यक्ष हृदेश पुरोहित, अजय शर्मा, बांके शर्मा सहित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर युवा जीतसिंह के इस सामाजिक कार्य की प्रशंसा की तथा आशा की कि इससे प्रेरणा लेकर हर ग्राम में युवा कन्यादान कार्यक्रम को अपनाकर गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग करेंगे।