एटीएम लुटेरों को पकडऩे वाले आरक्षक का एसपी ने किया सम्मान

भिण्ड, 03 मई। एटीएम लूट कर भाग रहे तीन आरोपियों को फूफ क्षेत्र से पकडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फूफ थाने के आरक्षक नरेन्द्र यादव को इस सराहनीय कार्य के लिए एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने अपने में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। आरक्षक नरेन्द्र यादव ने बताया कि एटीएम लुटेरों को पकडऩा यह मेरा कर्तव्य है, पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा पत्र देकर मेरा उत्साह बढ़ाया है, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद व्यक्त करता हूं।