महावीर जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 को

भिण्ड, 10 अप्रैल। भगवान महावीर स्वाामी के जन्म जयंती के अवसर पर लश्कर रोड़ स्थित कीर्तिस्तंभ जैन मन्दिर परिसर में 14 अप्रैल गुरुवार को सुबह सात बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में माता त्रिशला को सोलह स्वप्न, भगवान का जन्म एवं पालना आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए मनोज जैन ने बताया कि दोपहर की सभा में दो बजे किला गेट से श्रीजी की भव्य शोभायात्रा बैण्ड बाजों के साथ निकाली जाएगी, जो बजरिया, गोल मार्केट, सदर बाजार, परेट चौराहा होते हुए कीर्तिस्तंभ जैन मन्दिर पहुंचेगी। वहां पर भगवान का महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती कार्यक्रम विगत वर्ष कोरोना के कारण धूमधाम के साथ आयोजित नहीं हो पाया था, लेकिन इस वर्ष महावीर जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें शाम की सभा में समाज के प्रत्येक घरों में पांच-पांच दीपक जलाने की अपील प्रज्ञ संघ ने की है।