फोटोयुक्त मतदाता सूची दावे आपत्ति आज

भिण्ड, 10 अप्रैल। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 2022 का कार्य प्रगति पर है। कार्यक्रम अनुसार 11 अप्रैल तक दावे आपत्ति प्राप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण की अपील एंव जागरूकता हेतु अल्पावधि का एक जिंगल्स तैयार कराया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे ने इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला सेंस नोडल अधिकारी पंचायत एवं परियोजना अधिकारी एवं जिला सेंस नोडल अधिकारी नगरीय निकाय शहरी विकास अभिकरण को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि मतदाताओं को जागरुक करने एवं अधिक से अधिक मतदाता पंजीकरण की अपील हेतु समस्त नगर पालिका परिषदों एवं नगर परिषदों तथा समस्त पंचायतों के वार्डों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने हेतु समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओ तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करें कि प्रत्येक नगरीय निकायों एवं पंचायतों के वार्डों में 11 अप्रैल तक कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों में लगे ध्वनि यंत्रों के माध्यम से प्रसारण कराया जाना सुनिश्चित करें।