व्हिस्ल ब्लोअर आनंद राय शनिवार तक पुलिस रिमाण्ड पर

भोपाल, 08 अप्रैल। विशेष न्यायाधीश जिला भोपाल श्री कमल जोशी के न्यायालय ने पेपर आउट होने के मामले में मुख्य्मंत्री के उपसचिव के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाकर उसे फेसबुक एवं ट्विटर पर मैसेज वायरल करने वाले आरोपी व्हिस्ल ब्लोअर आनंद राय को नौ अप्रैल दोपहर तीन बजे तक की पुलिस रिमाण्ड को स्वीकार किया है। अभियोजन की ओर से प्रभारी उपसंचालक राजेन्द्र उपाध्याय एवं विशेष लोक अभियोजक पुनीत तिवारी न्यायालय में उपस्थित हुए।
जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन संभाग भोपाल मनोज त्रिपाठी ने बताया कि पेपर आउट होने के मामले में मुख्य्मंत्री के उपसचिव के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाकर उसे फेसबुक एवं ट्विटर पर मैसेज वायरल कर दिया था, जिससे उपसचिव को अत्याधिक क्षोभ होने पर उन्होंने अजाक थाने में रिपोर्ट कराई थी, जिसमें आगे की विवेचना क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। आरोपी को गुरूवार को दिल्ली से गिरफ्ततार कर विशेष न्यायालय एट्रोसिटी भोपाल के यहां पेश कर चार दिवस की पुलिस रिमाण्डर पर लिया गया। विवेचना में अन्य स्थानों पर तलाशी एवं दस्तावेज जब्ती के संबंध में मांग अभियोजन द्वारा की गई। अभियोजन के तर्कों से सहमत होते हुए विशेष न्यायाधीश श्री कमल जोशी के न्यायालय ने आरोपी को नौ अप्रैल दोपहर तीन बजे तक की पुलिस रिमाण्ड को स्वीकार किया है।