जिले में गेहूं खरीदी के लिए बनाए गए 44 केन्द्र

भिण्ड, 21 मार्च। रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर औसत अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विटंल की दर से गेहूं का उपार्जन शासन द्वारा निर्धारित अवधि 25 मार्च से 15 मई तक किया जाना है। उक्त कार्य हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर 44 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए जाते हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने तहसील अटेर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था नावली वृन्द्रावन का उपार्जन स्थल प्रतापपुरा, सेवा सहकारी संस्था दुल्हागन का उपार्जन स्थल सुरपुरा, तहसील भिण्ड अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था नहारा का उपार्जन स्थल फूफ, सेवा सहकारी संस्था चरथर का उपार्जन स्थल सीडब्ल्यूसी भिण्ड, सेवा सहकारी संस्था बिरधनपुरा का उपार्जन स्थल आरजी वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था ऊमरी का उपार्जन स्थल ऊमरी, सेवा सहकारी संस्था दीखतन का पुरा का उपार्जन स्थल शुक्ला वेयर हाउस, विपणन सहकारी संस्था भिण्ड का उपार्जन स्थल भगवती वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था जावासा का उपार्जन स्थल एसडब्ल्यूसी जवासा, जयश्रीराम अजीविका स्वसहायता समूह लहरौली का उपार्जन स्थल नयागांव, सेवा सहकारी संस्था किन्नोठा का उपार्जन स्थल कनावर एवं सेवा सहकारी संस्थ बगुलरी का उपार्जन स्थल मसूरी बनाया गया है।
इसी प्रकार तहसील मेहगांव अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था मेहगांव का उपार्जन स्थल चन्द्रकांता वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था अमायन का उपार्जन स्थल उप मण्डी अमायन, सेवा सहकारी संस्था गाता का उपार्जन स्थल चन्द्रकांता वेयार हाउस, सेवा सहकारी संस्था सिमार का उपार्जन स्थल जय भवानी वेयर हाउस, तहसील गोरमी अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था गोरमी का उपार्जन स्थल बांकेबिहारी वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था सुनारपुरा का उपार्जन स्थल दोनियापुरा बहुउद्देशीय प्रांगण, तहसील गोहद अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था गोहद का उपार्जन स्थल एसडब्ल्यूसी गोहद, सेवा सहकारी संस्था ऐनो का उपार्जन स्थल शर्मा वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था शेरपुर (रायतपुरा), सेवा सहकारी संस्था शेरपुर एवं सेवा सहकारी संस्था नोनेरा का उपार्जन स्थल सीडब्ल्यूसी मालनपुर, सेवा सहकारी संस्था छीमका का उपार्जन स्थल मारुति नंदन वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था बाराहेड़ का उपार्जन स्थल शंकरपुर एवं टेटोन, सेवा सहकारी संस्था सर्वा का उपार्जन स्थल चकतुकेड़ा, सेवा सहकारी संस्था बरोना का उपार्जन स्थल बरोना संस्था परिसर, सेवा सहकारी संस्था चितौरा का उपार्जन स्थल दाउजी बेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था गुरीखा का उपार्जन स्थल गुरीखा, सेवा सहकारी संस्था एण्डोरी का उपार्जन स्थल एण्डोरी, सेवा सहकारी संस्था पिपरसाना उपार्जन स्थल पिपरसाना उपार्जन स्थल बनाए गए है।
तहसील मौ अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था जमदारा का उपार्जन स्थल मंशादेवी वेयर हाउस, विपणन सहकारी संस्था मौ का उपार्जन स्थल बांकेबिहारी वेयर हाउस, तहसील लहार अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था लहार का उपार्जन स्थल भाटनताल लहार, सेवा सहकारी संस्था महुआ का उपार्जन स्थल महांत वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था अम्हा आलमपुर का उपार्जन स्थल मण्डी आलमपुर, सेवा सहकारी संस्था अधियारी नं.दो का उपार्जन स्थल दबोह, सेवा सहकारी संस्था वैशपुरा का उपार्जन स्थल कछवाह वेयर हाउस, सेवा सहकारी संस्था बरुआ का उपार्जन स्थल गोरा संस्था परिसर, सेवा सहकारी संस्था मुरावली का उपार्जन स्थल अरूसी, तहसील मिहोना/ रौन अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था अचलपुरा का उपार्जन स्थल बालाजी मन्दिर परिसर, सेवा सहकारी संस्था काथा का उपार्जन स्थल संस्था परिसर काथा एवं सेवा सहकारी संस्था मूरतपुरा का उपार्जन स्थल पचोखरा स्टेडियम उपार्जन केन्द्र बनाया गया है।