चना, मसूर के लिए जिले में 13 उपार्जन केन्द्र बने

भिण्ड, 21 मार्च। राज्य शासन द्वारा रबी वर्ष 2021-22 (विपणन वर्ष 2022-23) के लिये औसत अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के चना, मसूर एवं राई-सरसों का समर्थन मूल्य क्रमश: 5230 रुपए प्रति क्विंटल, 5500 रुपए प्रति क्विंटल तथा 5050 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। चना, मसूर एवं राई-सरसों का उपार्जन 21 मार्च से 31 मई तक किया जाना है। उक्त कार्य हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर जिले में 13 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए हंै।
जिसके अंतर्गत तहसील अटेर में सेवा सहकारी संस्था परा उपार्जन स्थल कृषि उपज मण्डी भिण्ड, भिण्ड तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था बबेड़ी उपार्जन स्थल कृषि उपज मण्डी भिण्ड, सेवा सहकारी संस्था फूफ उपार्जन स्थल लक्ष्मी वेयर हाउस भिण्ड, तहसील मेहगांव अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था कोंहार एवं विपणन सहकारी संस्था मेहगांव उपार्जन स्थल कृषि उपज मण्डी मेहगांव, सेवा सहकारी संस्था टीकरी कलां उपार्जन स्थल कृषि उपज उप मण्डी अमायन, तहसील गोरमी अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था कचनाव कलां उपार्जन स्थल कृषि उपज उप मण्डी गोरमी, तहसील गोहद अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था गोहद एवं सेवा सहकारी संस्था सुहांस उपार्जन स्थल कृषि उपज मण्डी गोहद, तहसील मौ अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था छेंकुरी उपार्जन स्थल क्ृषि उपज मण्डी मौ, तहसील लहार अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था आलमपुर उपार्जन स्थल कृषि उपज मण्डी आलमपुर, सेवा सहकारी संस्था वैशपुरा उपार्जन स्थल कछवाह वेयर हाउस लहार तथा तहसील मिहोना एवं रौन अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था अचलपुरा का उपार्जन स्थल बालाजी मन्दिर मिहोना बनाया गया है। कृषकों से उपार्जन का कर्य सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक उपार्जन किया जाएगा एवं कृषक तौल पर्ची शाम छह बजे तक जारी की जाएगी। शनिवार एवं रविवार को उपार्जन केन्द्र पर शेष स्कंध का परिवहन, भण्डारण तथा लेखा का मिलान किया जाएगा।