ऋषीश्वर वालंटियर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

ऋषीश्वर वालंटियर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया 

 भिण्ड। विगत दिवस  भिंडी ऋषि मंदिर की तपोभूमि पर ऋषीश्वर ब्राह्मण धर्मशाला भिंड में  ऋषीश्वर वॉलिंटियर्स आर्गेनाइजेशन दिवस धूमधाम  के साथ मनाया गया इस अवसर पर डॉ. डीके शर्मा को सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में पधारी जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण व समाज के विशिष्ट लोग जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों अपनी पहचान बना कर समाज को गौरान्वित किया, को सम्मानित किया गया।इसके अलावा ऋषीश्वर वालंटियर टीम ने ऋषिश्वर धर्मशाला में एक निःशुल्क पुस्तकालय का सुभारम्भ भी किया, जिसमे समाज के कई लोगों ने पुस्तकें दान स्वरूप दीं, शुरुआती स्तर पर धार्मिक पुस्तकें रखी गईं हैं।इस कार्यक्रम में दिल्ली, ग्वालियर मुरैना, इटावा,बरेली सागर एवं और भी समाज सेवी उपस्थित हुए जिनमे समाज के ही एक युवा साइकिलिस्ट ब्रजेश शर्मा भी आये, जो पिछले 2 सालों से अपनी साईकल से ही पूरे भारत मे सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री इंडिया व आर्गेनिक खेती की मुहिम को लेकर भारतभर में लोगों को जागरूक कर रहे हैं,