भिण्ड, 15 मार्च। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ग्राम सतनवाड़ा, जिला शिवपुरी में सात से 13 मार्च तक सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड की रासेयो की स्वयं सेविका अश्विनी श्रीवास, अंशिका भदौरिया, हेमंत कुमार, अंशुल हरिऔध सहभागिता कर पुन: महाविद्यालय लौट आए हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया ने हर्ष व्यक्त किया। इसके साथ स्वयं सेविका काजल भदौरिया, तमन्ना जहां, लक्ष्मी, ज्योति श्रीवास के साथ-साथ आरती राजावत, सौरव खंडेलवाल, आदित्य दुबे, अरुचि राजावत आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया है।