भिण्ड, 13 मार्च। नयागांव थाना पुलिस ने अवैध रूप से उत्खनन कर रेत से भरे चार ट्रकों को रविवार के रोज परिवहन करते पकड़ा है। पुलिस ने नामजद नौ आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर ट्रक जब्त कर लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिंध नदी से कुछ ट्रकों में अवैध उत्खनन कर रेत के परिवहन की तैयारी की जा रही है। पुलिस बल ने क्षेत्र के ओझा गांव के पास चैकिंग पाइंट लगाकर रेत भर कर ला रहे ट्रकों को रोक कर कागजात तलाशे तो ट्रक चालक नहीं दे पाए। पुलिस ने ट्रक क्र. यू.पी.80 ई.डी.8694 कीमति 50 लाख, ट्रक क्र. यू.पी.80 डी.टी.8368 कीमत 50 लाख, ट्रक क्र. यू.पी.80 ई.टी.8695 कीमत 50 लाख एवं ट्रक क्र. आर.जे.29 जी.ए.5768 कीमत 50 लाख सहित चार ट्रकों को जब्त कर आरोपी चालक एवं सह चालक रामनिवास पुत्र किशोरी जाटव निवासी पिनाहट आगरा उप्र, कमल पुत्र मुक्तालाल भदौरिया निवासी पुरा भदौरिया खेरिया राठौर, रामनिवास पुत्र लक्ष्मीनारायण आगरा उप्र, करैया निवासी डिफेंस कॉलोनी आगरा, प्रदीप राजावत निवासी ओझा नयागांव भिण्ड, पुष्पेन्द्र राजावत निवासी ओझा भिण्ड, संतकुमार राजावत, कौशलेन्द्र राजावत निवासी ककराह नयागांव एवं भूपेन्द्र राजावत निवासी ग्राम ओझा के विरुद्ध धारा 379, 414 भादंवि, मप्र खनिज भण्डार अधिनियम 18(1) के तहत अपराध क्र.21/22 दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।