आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर मंत्री/ विधायकों को सौंपे पत्र

भिण्ड, 14 फरवरी। आजाद अध्यापक संघ के प्रांत अधयक्ष भरत पटेल के आह्वान पर जिला इकाई भिण्ड ने भिण्ड विधायक, अटेर विधायक सहकारिता मंत्री के निज निवास पर एकत्रित होकर शिक्षक समस्याओं के निराकरण ओर पुरानी पेंशन लागू करवाने हेतु मांग पत्र सौंपा।
अटेर विधायक/मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने ऑनलाइन सभी शिक्षकों से बात की और मांगों को पूरा करने हेतु विधानसभा में बात करने का आश्वासन दिया तथा स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित आधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। भिण्ड विधायक संजीव कुशवाह ने भी शिक्षकों की मांगों को पूरा करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि पुरानी पेंशन लागू करवाने, रुकी हुई क्रमोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, ग्रेजुएटी आदि आदेशों को लागू करवाने हेतु संगठन की प्रदेश इकाई द्वारा रविवार को प्रदेश व्यापी मांग पत्र कार्यक्रम रखा गया था, इस क्रम में भिण्ड मुख्यालय पर भिण्ड, अटेर विधानसभा के 400 से अधिक शिक्षकों ने एकत्रित होकर अपनी मांग अटेर विधायक एवं मंत्री के निवास पर उनके पीए व्रजेंद्र श्रीवास्तव और भिण्ड विधायक निवास पर उनके पिता पूर्व सांसद डॉ. रामलखंन कुशवाह को मांग पत्र सौंपा।
इस मौके पर उपेन्द्र भदौरिया, जितेन्द्र भदौरिया, गोविन्द यादव, इन्द्रपाल नागर, सुनील भदौरिया, विनायक शर्मा, धीरेन्द्र कुशवाह, मनोज कौशल, शिवसिंह नरवरिया, सर्वेश अस्थाना, रणवीर कनेरिया, शुसील प्रजापति, आलोक भदौरिया, रघुवीर भदौरिया, रामवहादुर चौहान, रघुवीर कुशवाह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।