आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधायक मेवाराम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 14 फरवरी। अध्यापक संघ ने प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के आह्वान पर जिला इकाई ने गोहद विधायक के निज निवास पर एकत्रित होकर शिक्षक समस्याओं के निराकरण ओर पुरानी पेंशन लागू करवाने हेतु मांग पत्र सौंपा।
विधायक मेवाराम जाटव ने सभी शिक्षकों से बात कर आश्वासन देते हुए कहा कि अध्यापक हम सब की बुनियाद होते हैं, भाजपा सरकार द्वारा बुनियाद को ही कमजोर करने का कार्य किया गया है, हम अध्यापकों की इस लड़ाई में उनके लिए प्रकार से साथ देने के लिए तैयार हैं, इनकी मांगों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। आने वाले विधानसभा सत्र में इस संबंध में सरकार से सदन में प्रश्न मध्यम से विधानसभा सभा में चर्चा करने का आश्वासन दिया तथा स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु संवंधित आधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि पुरानी पेंशन लागू करवाने, रुकी हुई क्रमोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, ग्रेजुएटी आदि आदेशों को लागू करवाने हेतु संगठन की प्रदेश इकाई द्वारा 13 फरवरी को प्रदेश व्यापी मांग पत्र कार्यक्रम रखा गया था। इसी क्रम में गोहद में भी संगठन की अलग-अलग इकाईयों ने जिले के समस्त विधायकों, मंत्रियों से मिलकर अपनी मांगों को पूरा करने ओर पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने हेतु विधानसभा में प्रस्ताव रखने की मांग की गई।
इस दौरान आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जसवंत सिंह गुर्जर, जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भिलवार, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमिला गुर्जर, केपी गुर्जर, लक्ष्मी सेंगर, विजेन्द्र सिंह तोमर, राजेश सिंह तोमर, रामशंकर सिंह राजपूत, हालदार गुड़ाकेश सिंह कुशवाह, धीरसिंह, सुरेन्द्र सिंह तोमर, विनोद माझी, घनश्याम रमन, लाखन कुशवाह, सुरेन्द्र सिंह तोमर, सीताराम सर्जन, सरोज श्रीवास्तव, पल्लवी, विशाल सिंह गुर्जर, राहुल बोहरे, श्रीकृष्ण मिश्रा, श्यामवीर शर्मा, सरनाम सिंह, नीरज श्रीवास्तव, श्यामसुंदर बघेल, शिवराज कुशवाह, मोहन सिंह, अमृतलाल, शैलेन्द्र सिंह तोमर, रामप्रकाश शर्मा, गंगासिंह, विमल, रामप्रसाद पार्क, महादेवी, देवेन्द्र सिंह तोमर, तोताराम प्रजापति, बनवारी लाल बघेल, सत्यवान सिंह गुर्जर, विशाल सिंह गुर्जर, विष्णु संखवार, राजेश माहौर, निरंजन सिंह, भारत सिंह राठौर, शाहरुख खान, केदार सिंह बंसल, चरण सिंह सिकरवार, दयाराम गुरु, लक्ष्मी गुर्जर, करण सिंह कुशवाह, गणेशराम शर्मा, राहुल खान, अनीता तोमर, भारत सिंह बघेल, अशोक चौरसिया, उदय सिंह कौशल, गीता ओझा, बृजेश प्रसाद शर्मा, रामप्रकाश पचौरी, रमाकांत श्रीवास्तव, मीरा भदकारिया, आत्माराम माझी आदि संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।