सदर बाजार से गोल मार्केट तक चली अतिक्रमण हटाओ मुहिम

कलेक्टर, एसपी व नपा सीएमओ सहित तमाम अमला रहा मौजूद

भिण्ड, 13 फरवरी। जिस अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन हर बार जेसीबी लेकर पहुंचता था लेकिन कुछ ही मिनिट बाद वापिस बैरंग लौटना पड़ता था, लेकिन रविवार की सुबह ठीक 11 बजे जिला प्रशासन का अमला कलेक्टर डॉ.सतीश कुमार एस व पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा भिण्ड एसडीएम व भिण्ड नगर पालिका सीएमओ सहित तमाम अमला अतिक्रमण हटाने की शुरुआत परेड चौराहा से की, धीरे-धीरे जेसीबी चलती रही और व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने की गुहार भी जिला प्रशासन को लगाई गई।


इन व्यापारियों को नगर पालिका द्वारा पूर्व में नोटिस भी दिए गए, परंतु इनके द्वारा फुटफाथ की रजिस्ट्री होने का हवाला देकर तथा एकजुटता धरने पर बैठ जाना, राजनीति आड़े हाथों आना तमाम प्रकार की बाधाएं जिला प्रशासन के सामने आती थी, परंतु सदर बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था की परेशानी किसी को नजर नहीं आती थी। रविवार सुबह जैसे ही एक जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू हुई तो पहले कुछ व्यापारी विरोध पर उतर आए, बाद में इक्का-दुक्का लोगों ने पथराव भी किया। व्यापारी माहौल खराब करते उससे पहले ही एसपी के निर्देश पर उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया गया।

पहले से ही धारा 144 लागू थी

परेड चौराहा से लेकर गोल मार्केट तक पहले से ही सदर बजार में हाथ ठेले न लगें तथा होकर्स जोन में ही हाथ ठेला लगवाने संबंधी धारा 144 लागू थी, परंतु आज अतिक्रमण हटाने से पहले पुलिस ने वाकायदा एनाउंस भी करवाया तथा कुछ लोग अतिक्रमण मुहिम का विरोध करने आए तो उनको पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया।

व्यापारियों के पक्ष में आए पूर्व सांसद

अतिक्रमण मुहिम चलने के दौरान पूर्व विधायक डॉ. रामलखन सिंह व्यापारियों की तरफ से उनका पक्ष रखते नजर आए। वे कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक तथा नगर पालिका सीएमओ से बोले कि कुछ समय दो, व्यापारी स्वयं फुटपाथ खाली कर देंगें। इस पर कलेक्टर ने कहा कि हम भेदभाव नहीं कर सकते, आप लोग तो जिला प्रशासन का साथ दें। कल इस मार्ग पर जो सौंदर्यीकरण होगा, उस पर आप लोग ही निकलोगे।