भगवान श्रीकृष्ण ने पूतना को भी दिया मां का दर्जा : आचार्य दुबे

भिण्ड, 13 फरवरी। वार्ड क्र.11 मेहगांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन आचार्य प. सत्यम दुबे शास्त्री ने बताया कि श्रीकृष्ण ने जन्म के बाद पूतना को भी मां की गति प्रदान कर मोक्ष प्रदान कराया एवं आगे बाल लीलाएं कराते हुए गोवर्धन लीला का वर्णन समझाया और इन्द्र का मोह ब्रह्मा का मोह भंग किया। हमें जीवन में अंहकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि प्रभु को अहंकार पसंद नहीं, उन्हें सरल हृदय वाले भक्त प्रिय हैं, भागवत कथा से कैसा भी हो उससे मुक्ति मोक्ष प्राप्त हो जाता है।


आचार्य श्री सत्यम दुबे शास्त्री ने उदाहरण देते हुए समझाया कि एक होता है सरौता और दूसरा होता है श्रोता, सरौता काम करता है काटने का ओर श्रोता काम करता है जोडऩे का, तो इंसान को हमेशा श्रोता बनकर काम करना चाहिए, ना कि सरौता। भागवत कथा में पधारे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेहगांव के पूर्व विधायक चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने भागवत मंच से राजनीति से अलग हटकर क्षेत्र की कन्याओं के विवाह में तन-मन-धन से हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर भक्तों ने आचार्य सत्यम दुबे का श्रीफल शॉल देकर सम्मान किया। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष राजवीर सिंह गुर्जर, बीजेपी युवा नेता बबलू चौधरी, रविशंकर व्यास, पूर्व पार्षद उदय सिंह गुर्जर, रोहित शुक्ला आदि उपस्थित रहे।