कार्यकर्ता आजीवन सहयोग निधि में अपना सहयोग बढ़ चढ़कर दें : थापक

भिण्ड, 13 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि से आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने गोरमी मण्डल के सभी 64 बूथ केन्द्रों के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह आजीवन सहयोग निधि में अपना अंशदान अवश्य दें, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी किसी कॉर्पोरेट घराने से चलने वाली पार्टी नहीं है , ये पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से चलती है। कार्यकर्ता वर्ष में एक बार जो सहयोग राशि देता है, उसी से पार्टी का प्रदेश कार्यालय एवं पार्टी के अन्य खर्चे पूरे होते हैं। इसलिए कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत से आजीवन सहयोग निधि का जो लक्ष्य गोरमी मण्डल को मिला है, उसको हम सब कार्यकर्ता मिलकर समय पर पूरा करें, ऐसी हमारी कोशिश होना चाहिए जिस कार्यकर्ता की जितनी सामर्थ हो वह उतना अंशदान अवश्य दें। मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से आजीवन सहयोग निधि कि एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं की रसीद काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की, ये कार्य जब तक लक्ष्य पूरा नहीं होता है तब तक जारी रहेगा।