पांच मार्च तक नि:शुल्क होंगे गेहूं पंजीयन

भिण्ड, 10 फरवरी। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेष पाण्डेय ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों के पंजीयन का कार्य पांच मार्च 2022 तक किया जाना है। किसानों की सुविधा हेतु जिले में 47 पंजीयन केन्द्र सहकारी समिति समूह के बनाए गए हैं, इन पर पंजीयन नि:शुल्क कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त पंजीक्त एवं स्वीकृत एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी, सायबर आदि पर भी किसान 50 रुपए की राशि देकर पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश अनुसार जिन किसानों के खसरा में आधार नबर मोबाईल नंबर दर्ज है वह एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी, सायबर आदि पर पंजीयन करा सकते हैं। लेकिन जिन किसानों के खसरे में आधार नंबर दर्ज नहीं हैं उन्हें अपने पंजीयन सहकारी समिति के पंजीयन केन्द्रों पर होंगे। किसानों का पंजीयन का कार्य सुचारू रूप से कराने हेतु व्यवस्थाएं की गई हंै।