20 अधिकारियों का सात दिवस का वेतन काटने निर्देश

कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की प्रगति धीमी होने पर की कार्रवाई

भिण्ड, 10 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर लंबित शिकायतों की प्रगति के संबंध में निम्नांकित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की प्रगति काफी दयनीय होने के कारण कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर उक्त अधिकारियों का सात दिवस का वेतन माह फरवरी के वेतन से आगामी अन्य आदेश तक एतद द्वारा काटी जाती है।
इनमें एई पीएचई लहार केसी झा, एई पीएचई भिण्ड-अटेर कपिल कुशवाहा, जई एमपीईबी भिण्ड-रौन मनोज श्रीवास्तव, एई जनपद मेहगांव आरएल शर्मा, एई जनपद मेहगांव महेश तोमर, एई जनपद गोहद आशुतोष श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार लहार नवीन भारद्वाज, जेई ऊर्जा विभाग भिण्ड शहरी संजीव मारावी, जेई ऊर्जा विभाग भिण्ड शहरी सीएल साकौन, कार्यपालन यंत्री नगर पालिका भिण्ड हरीश बाबू शाक्य, सब इंजीनियर नगर पालिका भिण्ड विकास महतो, सब इंजीनियर नगर पालिका भिण्ड धर्मेश बघेल, सब इंजीनियर नगर पालिका भिण्ड अमित शर्मा, सहायक यंत्री नगर पालिका भिण्ड दीपक अग्रवाल, उपयंत्री नगर पालिका भिण्ड देवेन्द्र गजाम, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी नगर पालिका भिण्ड आदित्य चौहान, सब इंजीनियर नर पालिका गोहद आकाश त्यागी, सब इंजीनियर नगर पालिका गोहद गरिमा कनौजिया, सफाई दरोगा नगर पालिका गोहद हरीओम एवं सफाई दरोगा नगर पालिका गोहद रामसेवक जाटव शामिल हैं।