भिण्ड, 01 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा है कि उनके यहां तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों की ईएसएस डाटा 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से अद्यतन कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित डीडीओ, स्थापना लिपिक, लेखा लिपिक एवं संबंधित कर्मचारी का माह फरवरी 2022 का आहरित नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि प्रकाश में आया है कि विभिन्न विभागों में ईएसएस डाटा अद्यतन ना होने की दशा में शासकीय सेवक की अकस्मात मृत्यु होने पर उनके परिवार को नामांकन आदि के अभाव में विलंब होता है। इसलिए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के ईएसएस डाटा अनिवार्य रूप से अद्यतन कराएं ताकि सेवानिवृत्ति अथवा मृत्यु के समय उनके स्वत्वों जैसे पेंशन, उपादान, जीआईएस, अवकाश नगदीकरण आदि का त्वरित भुगतान हो सके। यह निर्देश आयुक्त कोष एवं लेखा मप्र भोपाल द्वारा जारी किए गए हंै। कलेक्टर ने कहा कि समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी इस बात का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करें कि कार्यालय में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का डाटा अद्यतन कर लिया गया है जो कि उनके सेवा अभिलेख अनुसार सही होकर किसी भी प्रकार की विसंगति होना नहीं पाई गई है जिसका मैंने व्यक्तिगत रूप से परीक्षण कर लिया है।
वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा ने बताया कि ईएसएस डाटा अद्यतन कार्य समयावधि में पूर्ण किए जाने हेतु जिला कोषालय भिण्ड द्वारा समय-समय पर अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। डीडीओ द्वारा पेंशन प्रकरण ऑनलाईन प्रेषित करने के पश्चात ईएसएस डाटा सुधार किया जाता है। जिसमें पेंशन प्रकरण स्वीकृति के पूर्व ही तकनीकि रूप से उलझ जाता है तथा पेंशनर्स को अनावश्यक रूप से सामना करना पड़ता है।