उद्यम क्रांति योजना के तहत आवेदन आंमत्रित

भिण्ड, 01 फरवरी। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास में प्राप्त किए जा रहे हैं। विनिर्माण/ सेवा/ खुदरा व्यवसाय क्षेत्र का उद्यम स्थापित करने के लिए जिले के 18 से 40 वर्ष के शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियां आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, 12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, समग्र-आईडी, पेनकार्ड, मूल निवासी प्रमाण, बैंक खाता पासबुक, आयकरदाता प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उद्योग, सेवा, व्यवसाय की प्रोजेक्ट रिर्पोट के साथ वेवसाईट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड ने बताया कि आवेदन के लिए आवेदक मप्र का मूल्य निवासी हो, आवेदन दिनांक को आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो, न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हों, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपए से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत हितग्राहियों को बैंक द्वारा परियोजना प्रारंभ होने के उपरांत वितरित ऋण के संबंध मे तीन प्रतिशत की दर से अधिकतम सात वर्षों तक ब्याज अनुदान, प्रचलित दर पर सीजीटीएमएसई शुल्क अधिकतम सात वर्षों तक देय होगा। योजना के अंतर्गत विनिर्माण क्षेत्र में एक लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक एवं सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के लिए एक लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से परियोजना प्रांरभ करने के लिए उपलब्ध होगा।