समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

भिण्ड, 01 फरवरी। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया की अध्यक्षता में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्रिमिनल अपील क्र.135/2010 बुद्धदेव कर्मासकर विरुद्ध पश्चिम बंगाल राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन में सर्वोदय विंध्य विकास समिति भिण्ड के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा भिण्ड सुनील दण्डौतिया द्वारा उक्त अपील के संबंध में नाको द्वारा सेक्स वर्कर्स की तैयार की गई सूची के अतिरिक्त क्षेत्र के सभी सेक्स वर्कर को सम्मिलित करते हुए उक्त प्रक्रिया में गोपनीयता का ध्यान रखते हुए, सूची तैयार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। सेक्स वर्कर्स के पास पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड सभी के पास होने से संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही क्षेत्र के सभी सेक्स वर्कर्स एवं उनसे जुड़े व्यक्तियों को सूचित किए जाने पर चर्चा की गई कि यदि सेक्स वर्कर्स के पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड आदि के संबंध में यदि कोई समस्या है, तो वे इस संबंध में सर्वोदय विंध्य विकास समिति भिण्ड से संपर्क कर सकते हैं। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा, जिला समन्वयक अधिकारी बृजेश मुदगल, एमएण्डई सुश्री कृति जैन, जोनल सुपर वाईजर सर्वोदय विंध्य विकास समिति भिण्ड शैलेन्द्र सिंह परमार आदि उपस्थित रहे।