आनंद वृद्धि हेतु करें आनंद कैलेण्डर का उपयोग : सीईओ तिवारी

ग्वालियर 01 फरवरी। ग्वालियर कलेक्टर के निर्देशन में सोमवार को टीएन बैठक के प्रारंभ अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय टीएल सभागार में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर (आनंद) राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग जिला ग्वालियर विजय कुमार (उपमन्यु) द्वारा मप्र राज्य आनंद संस्थान द्वारा विकसित आनंद कैलेण्डर 2022 को टाइम लिमिट बैठक में विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के समक्ष जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस ग्वालियर आशीष जैन के तकनीकी सहयोग से डीपीएल (आनंद) विजय कुमार ने उपयोगी पृष्ठभूमि का उल्लेख करते आनंद कैलेण्डर को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला ग्वालियर में आनंद गतिविधियों के विस्तार हेतु नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर आशीष तिवारी एवं अपर कलेक्टर ग्वालियर इच्छित गढ़पाले ने संयुक्त कलेक्टर विनोद भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी अनिल बनवारिया के साथ संयुक्त रूप से मास्टर ट्रेनर एके शर्मा एवं डीपीएल आनंद विजय कुमार उपमन्यु द्वारा प्रस्तुत आनंद कैलेण्डर 2022 को अनावृत किया। जिला नोडल अधिकारी आनंद आशीष तिवारी ने उपस्थित कार्यालय प्रमुख एवं कार्यालय अधीक्षक से अपने जीवन में एवं कार्यशैली में आनंद की वृद्धि हेतु निर्देशानुसार आनंद कैलेण्डर को प्रयोग करने हेतु बताया।
एसीईओ जिला पंचायत ग्वालियर डॉ. विजय दुबे, आनंदम सहयोगी डॉ. रूपा आनंद, सहायक प्रबंधक ई गवर्नेंस विकास तोमर, कलेक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक आईआर भगत, डॉ. अशोक शर्मा, नाजिर हरीशंकर शर्मा, अरुण छारी सहित सभी ने हर्ष व्यक्त किया। मप्र राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा विकसित आनंद कैलेंडर 2022 को नि:शुल्क गूगल प्ले स्टोर से आनंद कैलेण्डर एप के माध्यम से डाउनलोड कर स्वयं के लिए कैलेण्डर का उपयोग किया जा सकता है।