ओलावृष्टि से पीडि़त मृतक किसान के आश्रितों को क्षतिपूर्ति राशि दी जाए : दीक्षित

सर्वे दल कर्मी बोला- नुकसान 100 प्रतिशत हुआ है, किंतु रिपोर्ट सरकार के आदेश के मुताबिक बनेगी

भिण्ड, 16 जनवरी। भारतीय किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित, संभाग अध्यक्ष गंभीर सिंह सिकरवार, जिलाध्यक्ष रामसिंह चौहान, लहार तहसील अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह तोमर, गोपाल बसेडिय़ा ओलावृष्टि से पीडि़त किसानों से मिलने पहुंचे। खेतों में देखा कि किसानों की फसलें ओलावृष्टि से पूरी तरह चौपट हो गई है, मौके पर सर्वे कर रही टीम ने बताया कि किसानों का 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है, लेकिन हमारी मजबूरी है, ऊपर से हमें जैसा आदेश मिलेगा हम उसी अनुसार नुकसान की रिपोर्ट देंगे। मतलब यह कि सर्वे रिपोर्ट सही नहीं दी जाएगी, वरना सरकार को भरपाई करना पड़ेगी।


किसान संघ के लोगों ने जगदीश पुरा गांव के मृतक किसान सेवाराम के परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की और अंतिम संस्कार के स्थान पर पहुंच कर श्रृद्धांजलि दी। लहार एसडीएम से चर्चा कर मृतक किसान के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। नमो नारायण दीक्षित ने बताया कि विगत वर्षों से किसान कुदरत की मार से तो दूसरी तरफ जानवरों के नुक्सान से आहत हैं, इस वर्ष पहले सूखा, फिर अत्यधिक वारिश फिर भिण्ड जिले के सैकड़ों गांव बाढ़ के प्रकोप से परेशान और अब ओलावृष्टि से लगभग 22 गांव के किसानों की फसलें चौपट हो गई। खेतों में खड़ी चना, मटर और सरसों की फसलें चौपट हो गई है, सर्वे का आकलन सही नहीं किया जाता है, लागत बढ़ गई है, एक हैक्टेयर पर लगभग दस हजार रुपए का खर्चा आता है। सरकार कहती है कि एक हैक्टेयर पर तीस हजार का मुआवजा देंगे, वह भी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जो किसानों को बहुत कम मिल पाता है। किसान संघ ने मांग की है कि सर्वे रिपोर्ट सही बनाई जाए एवं मृतक किसान के परिवार को चार लाख रुपए मुआवजा राशि शीघ्र दिलाई जाए।