मंत्री तोमर ने दंदरौआ में मनाया जन्मदिन, परिसर में की सफाई

भिण्ड, 01 जनवरी। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में नव वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दंदरौआ धाम पहुंचकर अपना जन्म दिन मनाया और परिसर की साफ-सफाई की।


दंदरौआ धाम में हजारों श्रद्धालुओं के साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार को दंदरौआ धाम पहुंचे। उन्होंने डॉ. हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। मंत्री तोमर ने एक जनवरी को जन्मदिन के अवसर पर मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। महत रामदास महाराज ने सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, शिवसिंह यादव थाना प्रभारी मौ, नरसी दद्दा, मिच्चू बाबा, अरविन्द सिह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।