आज जन्मी बालिकाओं का समाजसेवी संगाठनों किया अभिनंदन

भिण्ड, 01 जनवरी। मानवता की पाठशाला और केएएमपी संगठन सदस्यों द्वारा शुक्रवार की रात्रि 12 बजे से शनिवार दोपहर 12 बजे तक जिला चिकित्सालय भिण्ड में जन्म लेनी वाली समस्त कन्याओं का अभिनंदन किया गया। सदस्यों द्वारा इन बच्चियों के रोली लगाकर टीका किया गया, उसके बाद उनकी आरती की गई।

इसके साथ ही नवजात बच्चियों को गर्म वस्त्र व कंबल दिए गए और उनकी जच्चा माता को फल वितरण किया गया। बच्चियों का इस तरह के अभिनंदन से समस्त अस्पताल प्रबंधन खुश हुआ। इस अवसर डॉ. अनिल गोयल, डॉ. आरएन राजौरिया, डॉ. ब्रजबाला विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रीमती माधवी चौधरी, श्रीमती रश्मि भदौरिया, रोमा शर्मा, रानी जैन, सलोनी जैन, दिव्या जैन, जूही जैन, मोनिका जैन, हेमा जैन, खुशी जैन, मैग्गी जैन, बबलू सिंधी, तिलक सिंह भदौरिया, दीपक चावला, अमन जैन, प्रदीप भदौरिया, अखिलेन्द्र तोमर, सत्येन्द्र चौहान, चक्रपाल भदौरिया, नीरज भदौरिया एवं बच्चियों के परिवारीजन भी सहर्ष भागीदार हुए।