भिण्ड, 01 जनवरी। मप्र बीज एवं फार्म विकास निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार कुशवाह के प्रथम नगर आगमन पर समर्थकों ने उत्साह के साथ स्वागत किया तो वहीं प्रधनमंत्री, मुख्यमंत्री व जिले के कलेक्टर के आदेश और अपील की भी धज्जियां उड़ाई हैं। जिला कलेक्टर ने सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई है, वहीं कोरोना गाइड लाइन में मास्क आदि को जरूरी बताया गया है। लेकिन भाजपा नेताओं व निगम अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री के समर्थकों के हुजूम ने यह साबित कर दिया कि कोरोना सिर्फ चुनाव, कांग्रेस और आमजनता के लिए ही है। अब आगे यही देखा जाएगा कि जिला कलेक्टर अपने आदेश के अनुसार भाजपा के मंत्री और नेताओं पर क्या करवाई करते हैं।
पत्रकारों द्वारा राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया और निगम उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार कुशवाह से जब यह पूछा कि ओमिक्रोन के खतरे और सरकार के निर्देशों के बाद भी ना ही आपके कार्यकर्ता मास्क लगाए है ना ही आप स्वयं। फिर क्या साबित करना चाहते है कि कोरोना सिर्फ आमजनता को डराने के लिए ही है या फिर वास्तविक स्थित कुछ और है। तो मंत्री का जवाब था कि कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह के आगे कोरोना कुछ भी नहीं है।