28 अक्टूबर को गोरमी से करौली के लिए निकलेगी पदयात्रा

भिण्ड, 26 अक्टूबर। प्रसिद्ध केलादेवी धाम (करौली राजस्थान) के लिए गोरमी से 28 अक्टूबर की सुबह भव्य पदयात्रा निकलेगी। यह जानकारी रविवार को गोरमी के कचनाव रोड स्थित तिवारी मैरिज गार्डन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान संयोजक कौशल तिवारी दी गई।
कार्यक्रम संयोजक कौशल तिवारी ने बताया कि यह पदयात्रा लगभग 220 किमी लंबी होगी। जिसमें लगभग 500 श्रद्धालु भाग लेंगे। श्रद्धालुओं में महिलाओं की भी विशेष संख्या रहेगी, जो पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ देवी दर्शन के लिए पैदल यात्रा करेंगी। इस धार्मिक यात्रा का आयोजन कौशल तिवारी एवं रेखा तिवारी के नेतृत्व में किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पेयजल और चिकित्सा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। यात्रा के साथ डॉक्टरों की टीम भी रहेगी जो किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करेगी।
कौशल तिवारी ने बताया कि पद यात्रा मार्ग में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। जगह-जगह पर भंडारा, जलपान और विश्राम स्थलों की व्यवस्था होगी। यह पदयात्रा धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगी। श्रद्धालु भक्ति गीतों, कीर्तन और जयकारों के साथ यात्रा करेंगे। यात्रा का समापन 2 नवंबर को पवित्र केला देवी धाम में दर्शन के साथ होगा। भक्ति और अनुशासन के साथ यात्रा संपन्न होगी, सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि नियमों का पालन करें।