भिण्ड, 26 अक्टूबर। शिशु विद्यालय मेहगांव में अंचल मुरैना का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ। जिसमें मेहगांव क्षेत्र के 25 विभिन्न ग्राम पंचायतों से एकल विद्यालय कि आचार्य दीदियों को प्रशिक्षण वर्ग 30 घण्टे का रहा इसमें पंचमुखी शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा अरोग्य शिक्षा ग्राम विकास शिक्षा जागरण शिक्षा संस्कार शिक्षा के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में रामकुमार भदौरिया, सुधा राठौर, मुन्नी नरवरिया, नीरज शर्मा, ललित त्यागी, कालीचरण शाक्य, ममता नरवरिया, सपना नरवरिया, गीता शर्मा, रामशेष शर्मा आदि उपस्थित रहे।







