भिण्ड, 03 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोहद द्वारा दिनभर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात फेरी से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, नागरिक, सफाई मित्र एवं सामाजिक संगठन शामिल हुए। प्रभात फेरी के दौरान स्वच्छता, नशा मुक्ति और गांधीजी के विचारों पर नारे एवं गीत गाए गए। इसके बाद नगर के प्रमुख स्थानों पर विशाल सफाई अभियान और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं नगर पालिका प्रांगण में स्वच्छता शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने प्लास्टिक का उपयोग न करने और कचरे का पृथकीकरण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, गोहद विधायक केशव देसाई, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश माहौर, उपाध्यक्ष ब्रांड एम्बेसडर साबू खान, पार्षद ब्रजेन्द्र सिंह यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वार्ड स्तर पर सफाई अभियान में सहयोग किया और गांधीजी के विचारों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है। अनुसूचित जनजाति मोर्चा जैसे संगठन समाज के हर वर्ग को जोड़कर इस अभियान को जनांदोलन का रूप दे रहे हैं। स्वच्छ भारत का निर्माण ही गांधीजी को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया और अंत में सभी ने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया।