1.5 लाख कीमत की अवैध 40 पेटी देशी मदिरा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

– आबकारी विभाग ने मिहोना में बालाजी भोजनालय पर की छापामार कार्रवाई

भिण्ड, 03 सितम्बर। कलेक्टर भिण्ड एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता संभाग ग्वालियर संदीप शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी महेश कुमार गौर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा के मार्गदर्शन में गत एक अक्टूबर को वृत्त लहार में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बालाजी भोजनालय (ढाबा) उरई रोड मिहोना की तलाशी ली गई, इस दौरान अवैध 40 पेटी देशी मदिरा बरामद हुई, जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपए हैं। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी बंटी भारद्वाज को गिरफ्तार कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क व 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।