लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : कलेक्टर मीना

भिण्ड, 03 सितम्बर। जिले के नवागत कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पहली पत्रकार वार्ता आयोजित की। उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले में कोई भी विभाग हो या अधिकारी अगर शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने में भ्रष्टाचार करता है, तो इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा कार्य एकदम स्पष्ट है। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही उन्होंने शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही।
उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचना चाहिए। स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही करने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी डिक्शनरी में लापरवाही नहीं है। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को चेताया की शासन की जितनी भी योजनाएं हैं, उसका लाभ नीचे स्तर तक जाना चाहिए।