भिण्ड, 03 सितम्बर। आलमपुर में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। विजयादशमीं के अवसर पर हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर पर करीब 25 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनवाया गया था।
इसके बाद ज्ञान वर्धन सेवा समिति के कलाकारों द्वारा रात्रि के समय मन्दिर परिसर में रावण वध की संक्षिप्त लीला का शानदार मंचन किया गया और अंत में भगवान श्रीराम ने रावण के पुतले का दहन किया। जैसे ही रावण के पुतले का दहन हुआ तो समूचा कार्यक्रम स्थल भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। रावण वध की देखने के लिए महिलाएं पुरुष एवं भारी संख्या में बच्चे बड़ी माता मन्दिर पर पहुंचे थे। वही दशहरा पर्व पर लोगों ने एक दूसरे को पान, इलायची खिलाकर शुभकामनाएं दी है।