हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत, दो अन्य झुलसे

भिण्ड, 27 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पुर में शनिवार को हार्वेस्टर पर चढ़े किसान की 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं पास मौजूद दो युवक झुलसकर घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पुर निवासी रघुराज उम्र 24 वर्ष पुत्र सुरेंद्र सिंह नरवरिया अपने घर के सामने खड़े हार्वेस्टर पर ऊपर चढ़कर काम कर रहे थे। जैसे ही वह ऊपर पहुंचे, हार्वेस्टर के ऊपर से गुजरी 11 केवी लाइन का करंट उन्हें खींच लाया। तेज झटके से वह हार्वेस्टर से नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से झुलस गए। इनके अलावा पास में मौजूद रविंद्र पुत्र पूरन सिंह और एक अन्य युवक भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए। ग्रामीणों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रघुराज को मृत घोषित कर दिया। देहात थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।