भिण्ड, 24 सितम्बर। आगामी त्योहारों को देखते हुए मौ थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई है। बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा रखे गए सुझावों पर विचार विमर्श किया गया है। थाना प्रभारी ने रात्रि गश्त और बढ़ाने की बात कही है।
दो शस्त्र लाइसेंस निलंबित
भिण्ड। जिला दण्डाधिकारी भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3)बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अनावेदक आर्म्स लाइसेंसी कालीचरण पुत्र गजाधर प्रसाद शर्मा निवासी बंधा बरथरा गोहद का एनपी बोर शस्त्र क्र. एबी04-1900 लाइसेंस क्र. एमपी/बीएचडी/जी/11/134/04बी एवं रविदत्त शर्मा पुत्र केदारनाथ शर्मा निवासी बंधा बरथरा गोहद का 12 बोर शस्त्र क्र.778 शस्त्र लाइसेंस क्र. एमपी/बीएचडी/जी/11/287/03 को अन्य आदेश होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन काल में शस्त्र एवं एम्यूनेशन जमा रखा जाए।