भिण्ड, 24 सितम्बर। शासकीय महाविद्यालय मौ में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवा पीढ़ी को समाज सेवा और संस्कारवान बनाती है। हमारे युवाओं को चिंतन-चरित्र और व्यवहार संवारना सिखाती है। समाजसेवा व्यक्तित्व विकास में सहायक है।
उन्होंने रासेयो स्थापना दिवस के ऐतिहासिक महत्व को समझाया। इसी क्रम में डॉ. अमित कुमार दुबे ने कहा कि छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी रखनी चाहिए। इससे आपका व्यक्तित्व विकास होता है। डॉ. राघवेन्द्र सिंह दांगी ने छात्र-छात्राओं को रासेयो के लाभों से अवगत कराया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस समारोह में समस्त स्टाफ और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक भागीदारी रही।