– आलमपुर कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस
भिण्ड, 24 सितम्बर। शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के पूजन एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया है। इसके पश्चात एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सरस्वती गीत एवं एनएसएस का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। जिसने समूचे वातावरण को ऊर्जावान बना दिया। इसके बाद स्वयंसेवकों द्वारा भाषण और गीत की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। जो देशभक्ति और समाज सेवा से ओत-प्रोत थीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवान सिंह निरंजन ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता अनुशासन और सेवा भाव का विकास करती है। एनएसएस प्रभारी धर्मवीर सिंह भदौरिया ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्य और लक्ष्य प्रस्तुत करते हुए समाजहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है। कार्यक्रम का संचालन अनिल चौधरी ने और अंत में लाखन सिंह कौरव ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।