– आक्रोशित किसानों ने जन सुनवाई में दिया आवेदन
भिण्ड, 24 सितम्बर। भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष गंभीर सिंह भदौरिया ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर ग्राम परा हार में शासन द्वारा बनाए गए तालाब को तोड़ने वालो पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है।
ज्ञापन बताया गया है कि मप्र शासन ने पीएचई के माध्यम से सन 2008 में जल संरक्षण अभियान के तहत परा हार में पुराने तालाब का जीणोद्धार कर बड़ा तालाब बनवाया था। भूमाफिया द्वारा जुलाई 2024 में तालाब को तोड़ना शुरू कर दिया, किसानों ने एसडीएम को आवेदन देकर जांच की मांग की। पुराना तालाब सरकारी भूमि में था या निजी भूमि में तब तक तालाब तोड़ने पर रोक लगाई जाए। लेकिन रोक नहीं लगाई और नायब तहसीलदार ने स्थगन दिया, लेकिन भूमि माफिया नहीं माने। एसडीएम ने पीएचई विभाग को आदेश दिया कि कानूनी कार्रवाई करें। जब मप्र शासन जल गंगा संवर्धन अभियान चला रही थी, इधर भूमाफीया तालाब तोड़ रहे थे, पीएचई विभाग ने थाना प्रभारी को शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गंभीर सिंह भदौरिया ने मांग की है कि तालाब तोड़ने वालों के विरुद्ध शीघ्र आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। इस दौरान किसान संघ अटेर के सचिव यतीन्द्र गुर्जर, दिनेश सिंह भदौरिया, रामकरन भदौरिया, रमेश भदौरिया, राजेन्द्र गुर्जर मौजूद रहे।