हार मानने के बजाय अपने सपनों के लिए लगातार संघर्ष करें : गुप्ता

– अर्पित गुप्ता को ग्वालियर में मिला क्रियेटर अवार्ड

भिण्ड, 24 सितम्बर। शहर के युवा अर्पित गुप्ता ने अपनी मेहनत और लगन से एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में गूंज मीडिया द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्हें गूंज क्रियेटर अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह आयोजन प्रतिष्ठित एम्पेरियल गोल्फ एंड रिसोर्ट में हुआ, जहां शहर अनेक क्रियेटर व गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, युवा नेता देवेन्द्र तोमर ‘रामु भैयाÓ, भोजपुरी एक्टर धर्मेन्द्र उपाध्याय, गूंज मीडिया के संस्थापक जेएस सिकरवार, डायरेक्टर कृति सिंह व वरिष्ठ समाजसेवी राजीव गुप्ता मंच पर उपस्थित रहे। अतिथियों ने क्रियेटर अवार्ड का स्मृति चिन्ह भेंट कर अर्पित गुप्ता की उपलब्धियों को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान अर्पित गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है। इस मंच से सम्मान पाकर मुझे गर्व और प्रेरणा दोनों मिली है। गूंज मीडिया ने जिस तरह युवा क्रियेटर्स की प्रतिभाओं को पहचान देने का कार्य किया है, वह सराहनीय है। यह अवार्ड केवल मेरी मेहनत का परिणाम नहीं, बल्कि मेरे परिवार, गुरुजनों और शुभचिंतकों के विश्वास का प्रतीक है। मैं वादा करता हूं कि आगे भी समाज और युवाओं के लिए सकारात्मक कार्य करता रहूंगा। हर युवा को चाहिए कि वह हार मानने के बजाय अपने सपनों के लिए लगातार संघर्ष करे, सफलता जरूर कदम चूमेगी। उनकी इस उपलब्धि पर खुशी और गर्व का माहौल है। आपको बता दें कि अर्पित गुप्ता लेखक व समाजसेवी हैं जिन्हें पहले भी कई अवार्ड से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अन्य शहरो में भी उनके कार्य के प्रति सम्मानित किया जा चुका है।