– शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
– साध्वी सरस्वती फाउडेशन एवं मुख्यमंत्री ने सैनिक कल्याण कोष के लिए दिया 11-11 लाख के चैक
भिण्ड, 21 सितम्बर। केशव धाम वृंदावन की पावन भूमि पर साध्वी सरस्वती के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। यह कथा के मप्र के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा कराई जा रही है, जो ऑपरेशन सिंदूर में शहीद होने वाले सैनिकों और पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए हमारे देश के परिवार के सदस्यों को समर्पित है।
कथा के अंतिम दिवस मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होने वृन्दावन धाम पहुंचे। उन्होंने कथा का श्रवण किया। मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर और पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। साध्वी सरस्वती फाउण्डेशन ने 11 लाख रुपए का चैक सैनिक कल्याण कोष के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को दिया। मुख्यमंत्री ने 11 लाख रुपए मिलाकर 22 लाख रुपए सैनिक कल्याण कोष के लिए देने की घोषणा की।