श्रमदान एवं जागरूकता रैली आयोजित

भिण्ड, 21 सितम्बर। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस एमजेएस शा. महाविद्यालय भिण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक द्वारा प्राचार्य आरए शर्मा के मार्गदर्शन में श्रमदान एवं जागरूकता रैली आयोजन किया गया। इसमें स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर एवं आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को स्वच्छ वातावरण के महत्व का संदेश दिया। रैली के माध्यम से नगर के प्रमुख मार्गों का स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण कार्य लगाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ. अनिता बंसल, डॉ. राजेन्द्र राठौड़ एवं सभी स्वयंसेवकों ने सक्रिय साहिभागिता कर समाज सुधार एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प दिया।