गोरमी में जल विहार मेले का हुआ समापन

भिण्ड, 14 सितम्बर। गोरमी नगर में चल रहे 10 दिवसीय जल विहार मेले का गत दिवस समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भिण्ड-दतिया सांसद संध्या सुमन राय मौजूद रहीं। अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा माहेश्वरी जाटव ने की। कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चा मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप तामकर ने मुख्य अतिथि संध्या राय एवं अध्यक्ष पुष्पा महेश्वरी का पुष्पमाला से स्वागत किया। नप अध्यक्ष प्रतिनिधि माहेश्वरी जाटव ने मेला कार्यक्रम रूपरेखा के बारे में विस्तार से वर्णन किया।
मुख्य अतिथि सांसद संध्या सुमन राय ने कहा कि मेला हमारी आस्था एवं संस्कृति का प्रतीक है, इस मेले का ग्रामीणों को वर्ष भर वैसे इंतजार रहता है वह अपने जरूरत के सभी सामानों की खरीदारी एवं बच्चे अपने लिए खिलौने एवं झूला का आनंद उठाते हैं। हमारी केन्द्र सरकार माध्यम द्वारा छोटे-छोटे व्यापारियों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने सभी पत्रकारों, पार्षदगणों एवं नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी एवं मेले व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए नियुक्त पदाधिकारी को सम्मानित किया। मेले में आए सभी ग्रामीणों एवं सभी दुकानदार भाइयों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि इसी प्रकार हर वर्ष मेले में अपनी-अपनी दुकान सजाते रहें, यह मेला छोटे-छोटे दुकानदारों के लिए आय का साधन बना हुआ है। इस प्रकार के आयोजनों से छोटे-छोटे दुकानदार लाभान्वित होते हैं।
आभार प्रदर्शन मुख्य नप अधिकारी प्रदीप तामकर ने किया। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, निकाय की उपाध्यक्ष रजनी ओमकार यादव, पार्षदगण एवं इंजीनियर एसके श्रीवास्तव, लेखपाल ओमप्रकाश दंडोतिया, राजस्व शाखा प्रभारी सौरभ तिवारी, सचिन कटारे, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ जैन, शशिवेन्द्र सिंह चौहान, अरुण थापक, कासिम खान, भगवान सिंह एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।