– सीएम हेल्पलाइन, रजिस्ट्री और नामांतरण मामलों को समय पर निपटाने के निर्देश
भिण्ड, 14 सितम्बर। तहसील मौ में शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजन बी. नाड़िया ने अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें तहसीलदार अभिषेक कुशवाह, नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया सहित तहसील के समस्त पटवारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एसडीएम ने राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम नाड़िया ने स्पष्ट कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में किया जाए, ताकि आम नागरिकों को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े। इसी तरह उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री, नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए कहा कि इन सभी कार्यों को लंबित न रखा जाए और तय समय के भीतर पूरा किया जाए।
खाद वितरण व्यवस्था को लेकर सख्ती
किसानों के लिए खाद वितरण व्यवस्था पर भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अनियमितता या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक किसान तक खाद बिना किसी परेशानी के पहुंचे।
हर शुक्रवार को होगी जनसुनवाई और कोर्ट प्रकरण की सुनवाई
एसडीएम नाड़िया ने घोषणा की कि अब से हर शुक्रवार को तहसील मौ में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस दौरान वे स्वयं आम नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे और न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। साथ ही कोर्ट में लंबित प्रकरणों की सुनवाई भी प्रत्येक शुक्रवार को उनके द्वारा की जाएगी, ताकि लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा हो सके और न्याय प्रक्रिया तेज हो।
जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से काम करने पर जोर
बैठक में उपस्थित तहसीलदार अभिषेक कुशवाह, नायब तहसीलदार पवन चंदेलिया और सभी पटवारियों को एसडीएम ने निर्देशित किया कि वे अपने कार्य में पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता बरतें। आम नागरिकों और किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और न्यायिक कार्रवाईयों का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे, इसके लिए हर अधिकारी को ईमानदारी से कार्य करना होगा।