सोमवार से जिले में आठ नए काउंटर खोले जाएंगे, 12 पैक्स समितियों से भी मिलेगा खाद

– किसानों को खाद वितरण पर प्रशासन की नई योजना

भिण्ड, 14 सितम्बर। खरीफ सीजन में खाद वितरण को लेकर शुक्रवार को भिण्ड की मण्डियों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। हजारों किसानों के पहुंचने से व्यवस्था बिगड़ गई और अव्यवस्था की स्थिति बन गई। इस हालात से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने अब पूरी व्यवस्था बदलने का निर्णय लिया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार से जिले में खाद वितरण व्यवस्था नए स्वरूप में लागू होगी।
कलेक्टर ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए जिले के चार प्रमुख ब्लॉकों- गोहद, मेहगांव, मौ और भिण्ड की मार्केटिंग सोसाइटी में दो-दो नए काउंटर शुरू किए जा रहे हैं। इन आठ काउंटरों पर खाद वितरण होगा, जिससे किसानों को भीड़ और लंबी कतारों से राहत मिलेगी। मंगलवार से जिले की सभी 12 पैक्स समितियों के माध्यम से खाद विक्रय की व्यवस्था कर दी जाएगी। इसका सीधा लाभ गांव-गांव तक पहुंचेगा और किसानों को अपने ही इलाके से खाद लेने की सुविधा मिल जाएगी। भिण्ड शहर में खाद वितरण के लिए पर्ची व्यवस्था भी नई तरह से लागू की गई है। सोमवार से गुरुवार तक किसानों को पर्ची नवीन गल्ला मंडी भिंड से दी जाएगी, जबकि शुक्रवार को पर्ची पुरानी गल्ला मंडी से वितरित होगी।
समय पर हर किसान तक पहुंचे खाद
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी किसान खाद से वंचित न रहे और उसे समय पर खाद मिले। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे तय मंडियों से ही पर्ची प्राप्त करें और अफवाहों से दूर रहे।