सर्वोदय आश्रम में मनी विनोवा जी की जयंती

भिण्ड, 12 सितम्बर। सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति द्वारा गत दिवस विनोवा जी की जयंती के अवसर पर सर्वोदय आश्रम हमीरापुरा में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ सर्व-धर्म प्रार्थना हुई, तत्पश्चात विनोवा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
विनोवा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पहलवान सिंह भदौरिया ने बताया कि 11 सितंबर 1895 में कुलावा महाराष्ट्र में जन्म हुआ, 1916 में काशी विद्यापीठ के उद्घाटन में महात्मा गांधी के भाषण सुनकर प्रभावित हुए, 1923 की 13 अप्रैल नागपुर के झण्डा सत्याग्रह का संचालन किया। 1940 में सत्याग्रह के लिए गांधी द्वारा प्रथम सत्याग्रही घोषित किए गए, 1948 में पवनार की पाम नदी में गांधी जी की अस्थियां विसर्जन करके सेवा ग्राम में सर्वोदय समाज की स्थापना की। 15 नवंबर 1982 को बृह्मलीन हो गए। इस अवसर पर राजबहादुर यादव, धर्मेन्द शर्मा, राघवेन्द्र, कप्तान सिंह, रिपुदमन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।