भिण्ड, 08 अगस्त। तहसीलदार व नायाब तहसीलदारों के प्रदर्शन स्थल पर मप्र कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संवर्ग के आह्वान पर न्यायिक और गैर न्यायिक तहसीलदार के विभाजन में भिण्ड जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदार के समर्थन में जिला अभिभाषक संघ द्वारा भी समर्थन किया गया।
समर्थन पत्र जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनित मिश्रा एवं सचिव हिमांशु शर्मा द्वारा दिया गया। पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अफरोज ने भी समस्त पटवारियों के साथ पहुंचकर राजस्व अधिकारियों को अपना समर्थन पत्र दिया। शासन द्वारा न्यायिक और गैर न्यायिक के विभाजन को रद्द नहीं किया जाता है, तब तक ये लोकतांत्रिक रूप से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और आपदा के अतिरिक्त अन्य कार्य से विरत रहेंगे। विरोध प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे, जिला अध्यक्ष भिण्ड राजकुमार नागोरिया, अरविन्द शर्मा, रणजीत कुशवाह, मनीष दुबे, मनोज धाकड, विश्राम शाक्य, राकेश श्रीवास्तव, रूपम गुप्ता, राकेश इमेले, अभिषेक गौतम सहित समस्त राजस्व अधिकारी विरोध कर रहे हैं।