भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण

भिण्ड, 08 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत ग्राम पंचायत रछेडी में मां अन्नपूर्णा आश्रम पर पौधारोपण कर फलदार पौधे लगाएं।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी ने कहा कि जिस प्रकार से आज प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, वह हम सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है, ऐसे में हर व्यक्ति को चाहिए कि वह कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल भी करें। भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि पर्यावरण मानव जीवन के लिए उतना ही जरूरी है जितना सांस लेना। क्योंकि यदि पर्यावरण ही नहीं होगा तो प्राणी सांस कैसे लेगा। पर्यावरण को बचाने के लिए हमें जंगलों को नया जीवन देकर, पेड-पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करना होगा। कार्यक्रम में शिवप्रताप सिंह चौहान, सुरेन्द्र गर्ग, धीरज यादव, भारत सिंह, मेहपत सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।