महिला के गले से सोन का हार व चेन खींचे, मामल दर्ज

भिण्ड, 03 अगस्त। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत सीआरडी गार्डन के पास अज्ञात बदमाश ने महिला के गले से सोने का हार एवं चेन खींच ली। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया अनुष्का रपत्नी पंकज सिंह राजावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम लाहलौरी थाना ऊमरी ने पुलिस को बताया कि गत सात जून की शाम को वह पैदल कहीं जा रही थी, तभी सीडीआर गार्डन के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके गले से सोने का हार एवं चेन खींच लिए।