गोहद एवं दबोह से साढे 12 हजार नगदी सहित आठ जुआरी गिरफ्तार

भिण्ड, 03 अगस्त। जिले की गोहद एवं दबोह थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 12 हजार 500 रुपए बरामद कर उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना पुलिस को शुक्रवार की शाम को सूचना मिली कि बंधा के किनारे मेवाती बाबा मन्दिर के पास कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे स 9600 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम धर्मेन्द्र जाटव, अनिल राठौर, नरेन्द्र कुशवाह, जितेन्द्र खटीक एवं अशोक बाथम बताए हैं। इसी प्रकार दबोह थाना पुलिस ने वार्ड क्र.दो चौक मोहल्ला में पीपल के पेड के नीचे दबोह में हारजीत का दांव लगा रहे दीपक दोहरे, ब्रजमोहन दोहरे एवं कमलेश दोहरे निवासी वार्ड क्र.दो चौक मोहल्ला दबोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2900 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी बरामद की है।