अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

भिण्ड, 03 अगस्त। ग्वालियर से अपने घर मोटर साइकिल से जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार आलमपुर थाना क्षेत्र के खुर्द गांव निवासी अजय पुत्र सुरेन्द्र कौरव शनिवार की शाम को मोटर साइकिल से अपने गांव के लिए निकले थे। बताया गया है कि अजय जैसे ही जौरासी घाटी पर पहुंचे तभी अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनको टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से अजय सडक पर सिर के बल गिर पडा, सिर में चोट लगने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अजय को चिकित्सालय पहुंचाया एवं परिजनों को सूचना दी। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।