रविन्द्र बौहरे ✍️
भिण्ड 29 जुलाई:- ब्रह्माकुमारीज मालनपुर में सोमवार को परमपिता परमात्मा शिवजी की आरती की गई एवं भगवान के प्रति सच्चे प्यार की भावना जगाई गई।
इस अवसर पर संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने भक्तों को संदेश दिया कि हमें सिर्फ भोजन का व्रत करके इस त्यौहार को नहीं मानना है, बल्कि आंतरिक बुराइयों को त्याग करके परमात्मा के प्रति अपनी सच्ची भक्ति का सबूत देना है। परमात्मा शिव भोले हैं वह हर भक्त को प्यार करते हैं, शक्ति देते हैं, सहयोग देते हैं । भक्तों का भी कर्तव्य है परिवार में, अपने जीवन में खुशी-खुशी सभी का सम्मान करें और परमात्मा शिव के प्रति अपने आस्था को सदा जागृत रखें। कार्यक्रम में टेकनपुर से पधारी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं यज्ञ की सच्ची परिभाषा बताई। हमें यज्ञ में घी, तेल, जो, चावल के साथ-साथ तेरी-मेरी की भावना, बदला लेने की भावना और ईष्र्या, घृणा और स्वार्थ को भी स्वाहा करना है तभी हमारा यज्ञ सफल है।
ब्रह्माकुमार नितेश ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखना है, मन को दुखी नहीं करना है, सबके कल्याण की भावना रखनी है और कर्म ऐसे करना है कि जब शरीर से आत्मा निकली तो ऐसा लगे जैसे मक्खन से बाल। इसके लिए हमें कर्म बहुत श्रेष्ठ करने हैं। रिटायर्ड टीडी वर्मा ने अपना अनुभवी वक्तव्य दिया और परमात्मा से सच्चा कनेक्शन कराया। इस प्रकार से सावन सोमवार मनाया गया और परमात्मा के प्रति आस्था जगाई गई और शिवजी के जयकारे लगाए गए।